Header Ads Widget

law of attraction in hindi/आकर्षण के सिद्धांत -क्या काम करते हैं?

लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन  हमेशा हमारे जीवन में  कहीं ना कहीं  काम करता  हैं,लेकिन हमलोग  उतना जागरूक  नहीं  हैं अपने जीवन  को लेके । हम सोचते  कुछ  हैं,  करते  कुछ  और,  और महसुस  कुछ  और ही  करते हैं  । जो ज़्यादा सोचेंगे या जिस पर हम अपना ध्यान केंद्रित करेंगे हमारे जीवन में वहीं चीज़ होती रहेगी । जैसे कि आप अगर कोई बीमारी से ग्रसित हैं तो हम उस बीमारी को ही अपने मन और मस्तिष्क में हमेशा एक पिक्चर के तौर पर देखते रहते हैं तो उसका परिणाम यह होता है कि वह बीमारी हमेशा हमारे पास ही रहती है, हम कहते हैं की देखो अभी तक सही नहीं हुई हमारी सेहत और तबीयत बस बीमार ही बीमार रहते हैं।

तो कैसे हमारी तबीयत ठीक होगी ??जब हम बोल भी यही रहे हैं ,सोच भी यही रहे हैं और ?महसूस भी यही कर रहे हैं।

तो अगर आपको सेहत चाहिए तंदुरुस्ती चाहिए तो अपने आप को पहले सेहतमंद बोलिए महसूस करिए और उसकी एक  क्लियर पिक्चर बनाकर अपनी आंख के सामने उसको हमेशा देखते रहिए।

फिर देखेगा कुछ दिन बाद आप अच्छा महसूस करने लगेंगे सेहतमंद महसूस करने लगेंगे और पॉजिटिव महसूस करने लगेंगे।

लॉ ऑफ अट्रैक्शन हमारे जीवन में कुछ भी कर सकता है चाहे वह पॉजिटिव हूं या नेगेटिव।

हमारा सबकॉन्शियस माइंड जिस बात को पकड़ लेता है उस बात को किसी तरह से भी हमारे जीवन में संभव कर  ही देता है। यह सारा कुछ एनर्जी, वाइब्रेशन का ही खेल होता हैं,हमारी एनर्जी अगर काफी कम रहती हैं तो हम अच्छा महसूस ही नहीं करेगे,और गलत चीजों को अपनी और आकर्षित करते रहेंगे,

पर बोलते भी रहते हैं और कि हमारा आज मूड ठीक नहीं है ,लाइफ एकदम बेकार हो बैठी है कुछ नहीं अच्छा हो रहा है तो यह सब बातें ना हमारे वाइब्रेशंस को और लो कर देती है ,और यही संकेत जाकर ब्रह्मांड में हमारे बातों के थ्रू यूनिवर्स को देती है कि हमें तो बस ऐसे ही लाइफ चाहिए । ब्रह्मांड हमारे विचारों को ही सुनता है और जो विचार जितना ज़्यादा बार बोला जाएगा या महसूस किया जाएंगा ,हम हमारे मन से किया जाएगा तो वैसा ही चीज़ हमारे जीवन में चलता और होता जाएगा।

मानते हैं कि जीवन कभी कभी सही नहीं चलती तो बस हमें इतना करना है कि हमारे सोच पर हमको नियंत्रण करना हो, अच्छी सोच को हमारे लिए बार-बार हमें अपने लिए सोचना ही होगा, पॉजिटिव माइंडसेट रखना ही होगा कि हमारा जीवन अच्छा हो सकता है हमारे अच्छे कर्मों से। ऐसे सोच वाला व्यक्ति कभी भी हार नहीं सकता वह माना कि थम जाएगा पर  वो जीवन में रुकेगा नहीं।

इसीलिए हमेशा present  में रहना सीखे,जो  हो रहा आपके जीवन negative तो उन पर  n ध्यान देकर जो हैं उसका शुक्रिया अदा करे और बस इतना भरोसा रखे की सब अब अच्छा होगा,जो मैं अपने कर्म से करता जाऊंगा,

और एक बात past पर कभी भी ध्यान या फोकस ना करे,past हमें अपने लिए एक बेहतर कल नही बनाने देता हैं,हम बस वही पर अटक कर रह जाते हैं,को हमारे लिए सही नही होता हैं.।

इसीलिए सारे बातों का एक ही निचोड़ हुआ की law of attraction हमेशा  काम करता है हमारे जीवन में,चाहे आप माने या ना माने।



Post a Comment

0 Comments